दोस्तों शाहरुख खान की पूर्व फिल्म पठान की बेहतरीन सफलता के बाद शाहरुख खान अब अपने आने वाली फिल्म जवान के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार अंदाज में नजर आने वाले हैं। दोस्तों जवान फिल्म को रिलीज होने में अभी 13 दिन बचे हुए हैं और इसने अभी से ही अपनी एडवांस बुकिंग में जोरदार कमाई कर ली है जवान की एडवांस बुकिंग अमीरात और अमेरिका में शुरू हो गई हैं इसने करोड़ों की टिकट बिक्री की है आईए जानते हैं जवान के पूरे एडवांस टिकट कलेक्शन के बारे में
Points
- रिलीज के पहले ही अमेरिका में बिकीं ‘जवान’ की करोड़ों की टिकटें, दुबई में भी चला jawaan का जादू
- Jawaan भारत में सबसे ज्यादा बजट वाली और अमेरिका में दूसरी सबसे ज्यादा बजट वाली इंडियन फिल्म बन गई है
- Jawaan की एडवांस बुकिंग पूरे अमेरिका में 367 जगहों पर शुरू हो गई है और फिल्म के लिए पहले दिन लगभग 1600 शो लाइन में हैं
दोस्तों शाहरुख खान अपनी पिछली फिल्म पठान के धमाकेदार सफलता के बाद वह अब बड़े पर्दे पर जवान के साथ तबाही मचाने आ रहे हैं जोकि मूवी साउथ इंडिया के डायरेक्टर इटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान को 7 सितंबर को रिलीज करने वाले हैं जो कि अब मात्र रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे हुए हैं दोस्तों शाहरुख खान ने लगभग 5 साल बाद बड़े पर्दे पर पठान के साथ बेहतरीन कम बैक किए हैं दोस्तों शाहरुख खान की फिल्म पठान में इंडिया में कल 543 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है तो वही वर्ल्डवाइड कलेक्शन इसका 1050 करोड रुपए है अब इसके बाद फैंस की उम्मीद जवान से है दोस्तों हैरान कर देने वाली बात यह है कि jawaan फिल्म ने रिलीज के पहले ही अमेरिका में एडवांस बुकिंग में अपने करोड़ों के टिकट बेचे हैं लेकिन दोस्तों दुख की बात यह है कि अभी इंडिया में जवान मूवी का एडवांस बुकिंग चालू नहीं हुआ है ।
दोस्तों भारत के सिनेमा हॉल में अभी सनी देओल की गदर 2 Shahrukh Khan की आने वाली फिल्म जवान के रिकॉर्ड का पीछा तेजी से कर रही है। दोस्तो भारत गदर 2 ने अब तक कुल 400 करोड़ रूपए कमाने वाले क्लब में एंट्री कर चुकी है। दोस्तों अमेरिका से ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े हमे मिले हैं, उसे तो देखकर अब यही लगता है कि शाहरुख खान खुद को ही कड़ी टक्कर देने वाले हैं। दोस्तों जवान फिल्म की एडवांस बुकिंग अमेरिका में एक महीने पहले ही शुरू हो गई है और दोस्तो जवान फिल्म 2D, 4XD और IMAX फॉर्मेट में और हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी। दोस्तो अब पिछले सप्ताह से भी संयुक्त अरब अमीरात यानी दुबई में भी जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। दोस्तों अमेरिका और दुबई में जवान मूवी का एडवांस बुकिंग ज्यादा होने का यही कारण है कि इन दोनों जगहों को शाहरुख खान के फैंस का गढ़ माना जाता है।
- 12th फेल के एक्टर विक्रांत मेस्सी अपने एक्टिंग करियर से ले रहे हैं संन्यास खुद दिया बयान
- विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने चीन में मात्र 2 दिन में कमाए इतने करोड़
- IND vs SA 4th T20I: तिलक वर्मा ने रचा इतिहास T20I में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
Jawan की एडवांस बुकिंग कलेक्शन
दोस्तों जवान’ की एडवांस बुकिंग पूरे अमेरिका में अब तक कुल 367 जगहों पर शुरू हो गई है और ओपनिंग डे से ही जवान फिल्म के अमेरिका में लगभग करीब 1600 शोज दिखाए जाने हैं। 24 अगस्त की सुबह तक लगभग अमेरिका में जवान के ओपनिंग डे के लिए करीब 9700 टिकटें बुक की जा चुके हैं, जो कि अब तक कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 1.2 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया जा रहा है। फिल्म रिलीज होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं और जवान को इसके मेकर्स बड़े पर्दे पर लाने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। दोस्तों अब तक अमेरिका में हिंदी के लिए लगभग 9200 टिकटें, तेलुगू के लिए 360 और तमिल के लिए 200 टिकटें बिकी हैं। इनमें आईमैक्स फॉर्मेट के लिए लगभग 2668 टिकटें बेची गई हैं। दोस्तों शाहरुख खान के फिल्म’जवान’ का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये है।
Jawaan की कहानी और स्टार कास्टिंग
दोस्तों जवान फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में धमाकेदार एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। वह इस फ़िल्म में एक बाप और बेटे की भूमिका में हैं। दोस्तों जो भूमिका यह बाप बनकर निभाएंगे इसमें इनका रोल एक कैप्टन का होगा जबकि बेटे वाले रोल में पुलिसवाला बनेंगे। दोस्तो शाहरुख खान के अलावा जवान फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी प्रमुख किरदार में हैं। इनके अलावा फिल्म में कुछ अहम किरदार सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर भी कास्ट में शामिल हैं। ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण, थलपति विजय और संजय दत्त का जबरजस्त कैमियो रोल है। दोस्तों बताया जा रहा है कि जवान का ट्रेलर 28 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।