हिंदी सिनेमा के कलाकारों के बीच में संतुलन बनाकर रखते हैं। KGF फ्रेंचाइजी के फिल्मों से देशव्यापी लोकप्रियता बटोरने वाले कन्नड़ अभिनेता यश की KGF चैप्टर 2 पिछले साल अप्रैल में प्रदर्शित हुई थी। अगली फिल्म की घोषणा को लेकर उन्होंने खूब समय लिया लेकिन दोस्तों फाइनली यश के अगले फिल्म के नाम का टाइटल अनाउंस हो गया है इस न्यूज पोस्ट में हम आपको बताएंगे यश के फिल्म के नाम के बारे में और फिल्म किस दिन रिलीज होगी उसके बारे में तो आइए दोस्तों जानते हैं।
विवरण:-
दोस्तों KGF चैप्टर 2 के रॉकी भाई कहे जाने वाले कन्नड़ स्टार यश की अगली फिल्म का आज टाइटल अनाउंस हो गया है जो कि KVN PRODUCTIONS के यूट्यूब चैनल पर आज 9:55 पर अनाउंस किया गया है
दोस्तों कन्नड़ स्टार यश के इस अगली फिल्म का नाम Toxic होगा दोस्तों यश की यह फिल्म भी एक मास मसाला फिल्म होने वाली है जिसमें दोस्तों करना स्टार यश एक मॉन्स्टर Monster 💀 का रोल करेंगे दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि रॉकिंग स्टार यश मास मसाला रोल करने में उनमें कितना काबिलियत है वह आप और हम उनके केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 दोनों फिल्मों में देख चुके हैं जिनकी यह दोनों फिल्मों ने हम सभी को उनका दीवाना बनने पर मजबूर कर दिया है और दोस्तों यश के TOXIC फिल्म के डायरेक्टर गीतू मोहनदास करेंगी।
Toxic फिल्म में लीड रोल में साईं पल्लवी नजर आ सकती हैं
दोस्तों एक नई रिपोर्ट् के मुताबिक बताया जा रहा है कि साईं पल्लवी इस फिल्म में लीड रोल में हो सकती हैं जो सैंडलवुड जगत यानी कन्नड़ सिनेमा में अपनी शुरुआत करेंगी। हालांकि, दोस्तों toxic फिल्म में और कौन-कौन से कलाकार होंगे इसे लेकर अभी तक गीतू मोहनदास जी के तरफ से कुछ ऑफिशियली नहीं कहा गया है, लेकिन दोस्तों यश के फैन्स अभी से लीड पेयर को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं।
दोस्तों रॉकिंग स्टार यश की अपकमिंग फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक को लेकर अभी से लोग अपना रिएक्शन सोशल मिडिया दे रहे हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं। दोस्तों एक फैन ने कहा है- 2025 में यश की तरफ से एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है और कहा फिल्म, 2025 में होनेवाला है बूम तो एक और फैन ने इसपर कहा की- वायलेंस का दूसरे नाम टॉक्सिक। कुछ ने इसे अभी से ही मास्टरपीस बताया है। और दोस्तों बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी ड्रग्स माफिया पर बेस्ड होगी।
इस दिन रिलीज होगी यश की Toxic मूवी
दोस्तों रॉकिंग स्टार यश की टॉक्सिक मूवी 10 अप्रैल 2025 में रिलीज होगी दोस्तों इस फिल्म में यश एक विसैला मॉन्स्टर का रोल आता करेंगे
दोस्तों टॉक्सिक मूवी के मलयालम डायरेक्टर गीतू मोहनदास जी करेंगी।
दोस्तों आपको हमारी यह एंटरटमेंट की न्यूज आर्टिकल कैसी लगी आप एंटरटमेंट की ऐसी न्यूज आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट Thegreatyt.Com को फॉलो कर सकते है।