दोस्तों हम आपको बता दें कि केजीएफ, सलार, कांतरा जैसी जबरजस्त फिल्म दे चुके Hombale Films ने एक बार फ़िर से फैंस के लिए जबरजस्त एक्शन और थ्रेलर से भरी फ़िल्म बघीरा लेकर आ रहे हैं जिसका 1 मिनट 26 सेकेंड का टीजर बहुत ज्यादा प्रॉमिसिंग लग रहा हैं।
दोस्तो हम आपको इस लेख में बता दे कि साउथ की केजीएफ, केजीएफ 2 और कांतारा जैसी बेहतरीन फिल्में, जो केवल बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि फैंस के दिलों में एक अलग छाप छोड़ गई हैं. तो दोस्तों वहीं अब Bagheera फिल्म के मेकर्स अपनी अप कमिंग फिल्म सालार के रिलीज के लिए 21 तारिख को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करने के लिए तैयार हैं. लेकिन दोस्तो सलार फिल्म के मेकर्स इससे पहले फैंस को तोहफा देते हुए एक नई फिल्म बघीरा फिल्म का टीजर होम्बले फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर सामने लाए है, जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. तो वहीं फैंस बघीरा का टीजर देखकर कह रहे हैं कि यह फ़िल्म रोंगटे खड़े कर देगी और बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।
यह भी पढ़े : हैदराबाद में पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू करेंगे रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन जानें पुरी बात
दोस्तों होम्बले फिल्म्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बघीरा फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया हैं की , जब समाज जंगल बन जाता है तो केवल एक शिकारी न्याय के लिए दहाड़ता है, जो है बघीरा. दोस्तों आपको बता दें कि इस फ़िल्म को हमारे बेहद प्रिय प्रतिभाशाली एक्टर श्री मुरली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए होम्बले फिल्म्स को पेश करते हैं बघीरा का ऑफिशियल टीजर प्रेजेंट करता है.
दोस्तों आपको बता दें कि बघीरा, केजीएफ, कंतारा और सालार के निर्माताओं की एक अपकमिंग कन्नड़ फिल्म है, जो डॉ. सूरी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है, लेकिन दोस्तो इस फ़िल्म के दूरदर्शी निर्देशक प्रशांत नील जी है तो वही दोस्तों, बी. अजनीश लोकनाथ द्वारा इस फिल्म का संगीत है तो वही और विजय किरागांदुर द्वारा यह फ़िल्म निर्मित है. दोस्तों Bagheera का टीजर को देखने के बाद के कई फैंस कहे की टीजर ने रोंगटे खड़े कर दिए तो वही एक यूजर ने लिखा की अब कन्नड़ इंडस्ट्री बहुत तेजी से ग्रो कर रही है और इंडस्ट्री के मुकाबले. दूसरे यूजर ने लिखा, यह केवल टीजर नहीं एक इमोशन है ।
टीचर पर है फैंस का कुछ इस प्रकार रिएक्शन
दोस्तों बता दे की बघीरा फ़िल्म का टीजर देखने के बाद कुछ फैंस ने बताया कि टीजर वीडियो फिल्म में जबरदस्त एक्शन, थ्रिलर एंड इमोशन का प्रॉमिसिंग करता है और दोस्तों टीजर में हीरो श्री मुरली के किरदार को जो बिल्डिंग पर खड़े होकर शहर की हालत को देखते हुए दिखाया गया है वह हमे बहुत इमोशन करती हैं दोस्तों बघीरा फिल्म को KGF और Salaar की तरह डार्क थीम में रखा गया है जो बेहतरीन लग रहा है और इस फिल्म के टीजर पर फैंस का रियेक्सन भी बहुत दमदार है ।
कब रिलीज होगा बघीरा फिल्म Bagheera movie release date
दोस्तों हम आपको बता दे की ऑफिसिली बघीरा फ़िल्म की रीलीज डेट अभी सामने नहीं आया है लेकिन एक रिपोर्ट के जरिए पता चला है कि यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी और इसका ट्रेलर जनवरी के फर्स्ट वीक में आने की संभावना है।
दोस्तों आपको हमारी यह एंटरटेनमेंट की न्यूज आर्टिकल कैसी लगी आप एंटरटेनमेंट की ऐसी न्यूज आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट Thegreatyt.Com को फॉलो कर सकते है।
- 12th फेल के एक्टर विक्रांत मेस्सी अपने एक्टिंग करियर से ले रहे हैं संन्यास खुद दिया बयान
- विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने चीन में मात्र 2 दिन में कमाए इतने करोड़
- IND vs SA 4th T20I: तिलक वर्मा ने रचा इतिहास T20I में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज