WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

AR रहमान पहले हिंदू धर्म में पैदा हुए थे उन्होंने अपना नाम और धर्म क्यों बदला जाने पूरी कहनी

दोस्तों आपको बता दे की भारत के जाने माने और दिग्गज सिंगर AR रहमान आज भले ही इस नाम से पूरी दुनियाभर में फेमस है लेकिन दोस्तों जब 6 जनवरी 1967 में उनका जन्म चेन्नई में हुआ था तो तब उनका नाम उनके माता-पिता ने दिलीप कुमार रखा था. दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आखिरकार हिन्दू धर्म के परिवार में पैदा हुआ यह लड़का दिलीप कुमार से नाम बदलकर मुस्लिम धर्म में AR रहमान क्यों रखा और कैसे इतना बड़ा सिंगर बन गया आइए दोस्तों जानते हैं।

AR रहमान

दोस्तों यह बात साल 2008 की है. जब मैं उस समय कुछ 9-10 साल का रहा हूंगा. उस समय बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म रिलीज होती है ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, जिसमें मुंबई के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले एक लड़के की ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जाने की कहानी दिखाई जाती है. थिएटर के बाद जब ये फिल्म टीवी पर रिलीज हुई तो मैंने उसे देख डाली. ये फ़िल्म मुझे पसंद आई. लेकिन इसका एक गाना जो सीधा जाकर मेरे दिल को छू गया. गाने के बोल हैं, ‘आजा आजा जींद शामियाने के तले..आजा जरी वाले आसमान के तले…जय हो।

ये गाना मुझे इस कदर भा गया कि मेरी बढ़ती उम्र के साथ इस गाने के प्रति मेरा क्रेज भी बढ़ता गया. जब मैं थोड़ा बड़ा हुआ, इस गाने के बारे में जानकारी निकली तो पता चला कि इस गाने को एक बॉलिवुड के मशहूर सिंगर ने गाया है, जिनका नाम A R रहमान है, उन्होंने इस गाने को आवाज दी है. फिर क्या था, ‘जय हो’ गाने की वजह से मैंने A R रहमान को जाना और फिर उनका दीवाना हो गया. फिर उसके बाद उनके बाकी गाने भी सुनने लगा. जब मैं थोड़ा और बड़ा हुआ और उनके बारे में थोड़ा पढ़ने लगा तो पता चला कि जिस सिंगर को मैं A R रहमान समझ रहा हूं, उनका तो पहला नाम दिलीप कुमार हैं. दरअसल, उनका जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था और पैदाइश के समय उनका नाम दिलीप कुमार रखा गया था. उनके पिता का नाम R K शेखर था. हालांकि तकरीबन 23 साल की उम्र में उन्होंने अपना धर्म बदला और मजहब-ए-इस्लाम कुबूल कर लिया और अपना नाम बदलकर A R Rahman कर लिया और उसके बाद से वह ए आर रहमान के नाम के साथ बॉलीवुड में सिंगर के तौर पर एंट्री किया और उसके बाद वह एक मशहूर बॉलीवुड सिंगर बन गए.

गिटार बजाते हुए ए आर रहमान

जानें AR रहमान ने क्यों बदला धर्म और नाम

दोस्तों इस बारे में आपको बता दूं कि जब इस बारे में जानकारी हासिल की कि आखिरकार ए आर रहमान ने धर्म क्यों बदला था. तो उनके दिए एक इंटरव्यू से मेरे इस सवाल का भी जवाब मिल गया. दोस्तों आज 6 जनवरी को उनका 57वां बर्थडे है. इस मौके पर चलिए जानते हैं उनके धर्म और नाम बदलने की कहानी. दरअसल पुरी कहनी क्या हैं, उन्होंने एक चैट शो में इस बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि उनके पिता को कैंसर था. उनके पिता का इलाज एक मुस्लिम धर्म के सूफी किया करते थे. जब 7-8 साल के बाद रहमान की मुलाकात फिर से 23 की उम्र में उस सूफी से हुए तो उनकी बातों से वो काफी ज्यादा प्रभावित हो गए. और वहीं उसके बाद उसी दिन से उन्होंने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया।

AR रहमान की नाम बदलने की यह है कहानी

अपनी मां के साथ खड़े हैं ए आर रहमान

दोस्तों आपको बता दे कीएआर रहमान के नाम बदलने के पीछे भी एक बहुत बड़ी कहानी है. दरअसल, दोस्तों जब वह इस्लाम धर्म कबूल नहीं किए थे या जब वो इस्लाम धर्म में आए भी नहीं थे तभी उन्हें किसी से एक इस्लामिक नाम रखने की सलाह मिल गई थी. दरअसल, दोस्तों बचपन में ए आर रहमान को उन्हें अपना नाम दिलीप कुमार बिल्कुल भी पसंद नहीं था. और दोस्तों यह बात उसे समय की है जब उनकी बहन की शादी होने वाली थी तो वो अपनी बहन की कुंडली लेकर एक हिंदू ज्योतिषि के पास गए थे और उनसे ही उन्होंने अपने नाम बदलने को लेकर बातचीत की थी.

दोस्तों बता दे की हिंदू ज्योतिषि की तरफ से उन्हें इस्लामिक नाम रखने को कहा गया. उन्हें उसे हिंदू ज्योतिषी से दो नाम मिले. जो इस प्रकार है पहला नाम अब्दुल रहमान और दूसरा नाम अब्दुल रहीम. उन्हें रहमान नाम मानो एकदम सब आ गया और फिर उन्होंने इसी नाम को अपना लिया. वहीं जब इस बारे में उन्होंने अपनी को मां को बताया तो उनकी मां ने उन्हें रहमान के आगे अल्लाह रखा लगाने की सलाह दी. बस फिर क्या था दिलीप कुमार से शुरू हुई यह कहानी AR रहमान तक पहुंची और फिर रहमान, अल्लाह रखा रहमान बन गए, जिन्हें आज पूरी दुनिया मशहूर बॉलीवुड सिंगरA R रहमान के नाम से जानती है.

दोस्तों आज 6 जनवरी के दिन इनके बर्थडे पर आपको बता दे की बॉलीवुड के इस मशहूर सिंगर को चार बार संगीत के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, और एक बार मध्य प्रदेश का लता मंगेशकर अवॉर्ड,और 6 बार तमिलनाडु फिल्म विजेता अवार्ड भी मिला है और सिंगर AR रहमान को साल 2000 में पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया है

दोस्तों आपको हमारी यह एंटरटेनमेंट की न्यूज आर्टिकल कैसी लगी आप एंटरटेनमेंट की ऐसी न्यूज आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट Thegreatyt.Com को फॉलो कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now