दोस्तों ड्रीम गर्ल 2 में सभी स्टार कास्टिंग ने बेहतरीन तरीके से अपना रोल निभाया है और लाजवाब डायलॉग बोले हैं जिसके कारण दोस्तों आयुष्मान खुराना कि फिल्म ग़दर 2 के सामने अपने पहले दिन ही तबाही मचा रही है।
विस्तार :-
दोस्तों कामेडियन स्टार कहे जाने वाले आयुष्मान खुराना जिस फिल्म का प्रमोशन पिछले कई महीनों से कर रहे थे दोस्तों, आखिरकार सिनेमाघर में रिलीज हो गई है. शायद ही किसी ने कोविड के बाद से सोशल मीडिया पर ऐसा प्रमोशन किया होगा, जैसा ‘ड्रीम गर्ल 2’ का हुआ दोस्तों ड्रीम गर्ल्स 2 फिल्म को कई बड़े स्टार के फिल्म के साथ कोलैबोरेशन किया गया है जिसके कारण यह अपने बेहतरीन एंटरटरमेंट के दम पर दर्शकों को सिनेमाघर में खींच रही है।
दोस्तों फिल्म की कहानी वही पुरानी दोस्तों इस फिल्म में आयुष्मान खुराना करम के किरदार में रोल निभा रहे हैं तो वही चक्की पांडे की बेटी अनन्या पांडे इस फिल्म में परी के किरदार ने रोल निभाई है दोस्तों करम और परी एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन दोस्तों उनके प्यार के बीच में आ जाते हैं परिवार वाले दोस्तों करम एक गरीब घर का लड़का है और वह परी से शादी करना चाहता है लेकिन दोस्तों परी के पिता चाहते हैं कि वह परी का शादी तभी करेंगे जब करम के पास एक उसका खुद का घर और एक सरकारी जॉब और एक अच्छा खासा बैंक बैलेंस बना लेगा तभी परी के पिता करम से उसकी शादी करवाएंगे तो दोस्तों परी के पिता के यह शर्तो को पूरा करने के लिए करम काम में लग जाता है और उसमें उसका साथ देते हैं उनके पिता जगजीत सिंह और दोस्तों इसमें करम का दोस्त कायली भी उसकी मदद करता है।
दोस्तो करम वीर सिंह जिसे परी से शादी करनी है. पर इसके लिए उसे छह महीने में चाहिए अपना घर, एक जॉब और लाखों का बैंक बैलेंस. अब करम कोई काम तो करता नहीं है. और छह महीने में जॉब, घर और बैंक बैलेंस जुटाना टफ टास्क है. उसके पिता जगजीत जगराते करते हैं. ऐसा ही कुछ-कुछ हुनर करम के पास भी है. और उसके पास एक और हुनर है, लड़की बनने का. बचपन से ही वो नाटक मंडली में लड़की बनता आया है. अब जवानी में अपने प्यार के लिए उसे पूजा बनना पड़ रहा है. उसमें लड़कियों की आवाज़ निकालने का ऐसा हुनर है कि उसके पिता कहते हैं: “तू अपनी आवाज़ से श्रीलंका तक का लोन माफ करा सके है बेटे.”
- 12th फेल के एक्टर विक्रांत मेस्सी अपने एक्टिंग करियर से ले रहे हैं संन्यास खुद दिया बयान
- विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने चीन में मात्र 2 दिन में कमाए इतने करोड़
- IND vs SA 4th T20I: तिलक वर्मा ने रचा इतिहास T20I में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
- विकी कौशल ने अपनी पत्नी कैटरीना कैफ को गिफ्ट करी लग्जरी कार जिसकी कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
दोस्तों अपने प्यार को पाने के लिए आयुष्मान खुराना को पूजा बनते ही उनके जिंदगी में कई सारे बड़े प्रॉब्लम आ जाते हैं तो दोस्तों तभी इस फिल्म में मचती हैं भषण दोस्तों यही भषण से बाहर निकलकर पूजा यानी करम अपने प्यार को पाता है यही है दोस्तों Dream Girl 2 की कहानी ।
दोस्तों अब हम आपको फिल्म के कुछ अच्छी बातों के बारे में बात कर लेते हैं दोस्तों इस फिल्म के डायलॉग और लिखावट ऐसे हैं कि जिसका कोई जवाब ही नहीं है और दोस्तों इस फिल्म की दूसरी सबसे बेस्ट प्वाइंट है इस फिल्म का किरदार दोस्तों इस फिल्म में जिसने भी जितना कैरेक्टर रोल प्ले किया सभी सभी लाजवाब किए हैं दोस्तों कुछ ऐसे कैरेक्टर है जिनके स्क्रीन पर आते ही आपके हाथों से तालियां और मुंह से चीटियां बजाने लगेगी और हसी नही रुक पाएगी दोस्तों इस फिल्म में जो डायलॉग जो बोले गए हैं वह एकदम बेहतरीन तरीके से बोले गए हैं और इस दोस्तों इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने जितनी मेहनत की है वह काबिले तारीफ़ है दोस्तों आयुष्मान खुराना की पूजा वाली कैरेक्टर और उनके डायलॉग इतनी जबरदस्त है कि आप कहेंगे कि आयुष्मान खुराना ने क्या एक्टिंग की है और दोस्तों इस फिल्म में 10-15 लाजवाब डायलॉग बोले गए हैं जब दोस्तों आप फिल्म देखेंगे तो आपको मजा ही आ जाएगा।