दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि जवान मूवी का प्रीव्यू 10 जुलाई को यूट्यूब पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के चैनल पर जवान मूवी का प्रीव्यू आ गया है जिसे फैंस द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया है ओरिया अभी भी यूट्यूब के ट्रेंडिंग वन पर है लेकिन दोस्तों प्रीव्यू में कुछ ऐसा ही नहीं दिखाया गया है जिससे कहानी का पता चल सके लेकिन दोस्तों आज हम मैं आपको अपने इस आर्टिकल में बताने वाला हूं जवानों मूवी की पूरी कहानी के बारे में तो आइए दोस्तों जानते हैं जवान मूवी के कहानी के बारे में
दोस्तों बता दें कि जवान एक आगामी बॉलीवुड एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन एटली कुमार द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ साउथ अभिनेत्री नयनतारा लीड रोल में नजर आएंगीं। इस फिल्म से एक्ट्रेस नयनतारा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर, योगी बाबू भी को एक्टर के रूप में दिखाई देंगें। फिल्म से साउथ निर्देशक एटली कुमार भी हिंदी निर्देशन में डेब्यू करने जा रहें है।
यह फिल्म बड़ी एक्शन एंटरटेनर होगी।
फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका भी दमदार रोल में दिखाई देंगीं।
फिल्म की घोषणा 3 जून 2022 को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट पर हुई है। फिल्म की निर्माता गौरी खान है।
Jawan Movie Cast|जवान मूवी के कलाकार
- शाहरुख खान
- नयनतारा
- विजय
- विजय सेतुपति
- दीपिका पादुकोण
- सान्या मनहोत्रा
- योगी बाबू
- सुनील ग्रोवर
- प्रियामनी
- रिद्धि डोगरा
- संजय दत्त
Jawan Movie Story |जवान मूवी की कहानी
सार :- दोस्तों लंबे इंतज़ार के बाद शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. फिल्म से जुड़े तमाम पहलुओं को छुपाकर रखा जा रहा था. ट्रेलर आने से पहले शाहरुख का गंजा लुक लीक हो गया था. फिल्म के कुछ एक्शन सीक्वेंस भी बाहर आए थे. मगर मेकर्स ने उन्हें पहले ट्रेलर में जगह नहीं दी है. बताया जा रहा है कि अगस्त में फिल्म का दूसरा ट्रेलर आएगा. खै़र, इस ट्रेलर में एक सीन है, जिसके आधार पर ‘जवान’ की कहानी पता चल गई हैं जो इस प्रकार हैं
- 12th फेल के एक्टर विक्रांत मेस्सी अपने एक्टिंग करियर से ले रहे हैं संन्यास खुद दिया बयान
- विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने चीन में मात्र 2 दिन में कमाए इतने करोड़
- IND vs SA 4th T20I: तिलक वर्मा ने रचा इतिहास T20I में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
दोस्तों हम आपको बता दे कि शाह रुख ने पहले ही कहा था की जवान में एक्शन पठान फिल्म से ज्यादा रहेंगी जो की वास्तव में हमे जवान के प्रीव्यू में मिल गया है और दोस्तों जवान मूवी में दो हिरोइन है दीपिका पादुकोण और नयनतारा और दोनों जवान मूवी में शाहरुख खान से प्यार करती हैं दोस्तो शाहरुख खान इस मूवी में एक जवान यानी सैनिक हैं इसी रोल की रिप्रेजेंट करेगी यह मूवी जवान जो कि शाहरुख खान इसमें एक मिशन पर जाते हैं जहां पर भीसड़ आग लगी हैं जिसमे शाहरुख खान इसमें जल कर मर जाएंगे और इसी जवान को टेलर में सद्दांजली देते हुए दिख रहे हैं
लेकिन दोस्तों इस आग में शाहरुख खान जल कर मरते नहीं हैं और बाद में दीपिका पादुकोण इसी जवान से प्यार करने लगेंगी और मूवी आगे बड़ेगी और दीपिका पादुकोण को किसी रीजन से दीपिका पादुकोण को कुछ गुंडे यानी विजय सेतुपति के आदमी मार देंगे ।
लेकिन दोस्तों जो टेलर में बच्चा दिखाई दे रहा है वह दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का रहे गा जो की खुद शाहरुख खान रहेंगे दोस्तो इसमें शाहरुख खान डबल रोल में रहेंगे जो बड़ा होकर कोई पुलिस वाला बनेंगे या कोई सीक्रेट एजेंसी के लिए काम करेंगे और यहीं शाहरुख खान से नयनतारा प्यार करेंगी।
लेकिन दोस्तों जब शाहरुख खान आग से बच जाते तो वह अपने आप को लोगों को छुपाने के लिए अलग अलग मास्क का यूज करते हैं और जब उन्हें पता चलता है कि दीपिका पादुकोण को किसी गैंग ने मारा हैं और बहुत सारी लड़कियों को परेशान करते हैं तो इसके बाद लड़कियों के साथ शाहरुख खान एक गैंग बनाते है जिनका नाम गुड्डू गोगलस हैं क्युकी दोस्तों यह गैंग काफ़ी खूंखार है क्युकी शाहरुख खान को कई बार अपना रूप बदलना पड़ेगा जो की गुंडों को इल्लीगल तरीके से मारने के लिए इसलिए शाहरुख खान का सामना अपने बेटे शाहरुख खान से होगा ।
इसलिए दोस्तों टेलर में पहली लाइन जो बोली गई थी शाहरुख खान द्वारा कि मैं कौन हूं ,और कौन नहीं, और मां को किया वादा हूं या अधूरा एक इरादा हूं और दोस्तों यह काम करने के लिए शाहरुख खान को सही और गलत दोनों करना पड़ता है इसलिए यह डायलॉग बोला गया है मैं अच्छा हूं या बुरा हूं पुण्य हूं या पाप हूं यह खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आता हूं यही है दोस्तों जवान मूवी की पूरी कहानी
लेकिन दोस्तों इस फिल्म के विलेन विजय सेतुपति है लेकिन शाहरुख खान ने टेलर 1 में इतने स्मार्ट तरीके से उनको छुपाया है क्योंकि वह जवान की दूसरे ट्रेलर में उनका भौकाल बनाने के लिए उन्हें पहले टेलर से गायब करवाए हैं ताकि फैंस को सेकंड टेलर में विजय सेतुपति का विलन रोल को दमदार तरीके से दिखाया जा सके ताकि फैंस लगे कि विजय सेतुपति जैसे विलन को हराने के लिए शाहरुख खान को कितनी मशक्कत करनी पड़ेगी इसलिए उन्होंने पहले ही टेलर में खुद को विलेन बताया है ताकी फैन को विलेन की कमी महसूस ना हो इसलिए उन्होंने पहले टेलर में स्मार्ट तरीके से अपने आप को विलेन बताया है“कहा था कि जब मैं विलन बनता हूं ना तो मेरे आगे अच्छे-अच्छे हीरो भी नहीं टिक पाते हैं “दोस्तों आपको जवान फिल्म की कहानी कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
Jawan Movie Release Date|जवान मूवी की रिलीज समय
यह फिल्म 7 सितम्बर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
जवान मूवी के बारे पुरी जनकारी के लिए यह वीडियो जरूर देखें