दोस्तों बढ़ते समय के साथ हमे टेक्नोलोजी के दुनिया मे हर रोज कुछ नई टैक्नोलॉजी का यूज अपने डेली लाइफ में रोज करते है लेकीन दोस्तों स्नैपचैट के माई ए आई के इस फ्यूचर के कारनामें जानकर आपके होस उड़ जाएंगे तो आइए दोस्तों जानते हैं
विस्तार:- दोस्तों सोशल मीडिया फर्म स्नैपचैट (Snapchat) ने हाल ही में अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित चैट बॉट माई एआई ( My AI) फ्यूचर को लॉन्च कर दिया है। स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी स्नैप इंक ने कहा कि एआई बेस्ड चैटबॉट की मदद से यूजर्स एआई से बनी इमेज से मैसेज का रिप्लाई कर पाएंगे। स्नैप की एनुअल पार्टनर समिट में कंपनी ने इस एआई चैट बॉट का एलान किया है। दोस्तों बता दें कि इस एआई सर्विस को पहले एक्सपेरिमेंटल चैट बॉट फीचर के रूप में एक पेश किया गया था लेकीन अब इसे परमानेंट चालू कर दिया गया है जिसे आप भी यूज कर सकते हैं
जानिए MY AI के बारे में?
दोस्तों स्नैपचैट का नया माय एआई एक चैटबॉट है, जो केवल लिखकर जवाब तैयार कर सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं वह यूजर्स इसकी मदद से लिखकर फोटो भी बना सकता हैं। यूजर्स इसके साथ कविता और कई चीजे भी लिख सकते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि चैटबॉट को अभी पहले सिर्फ स्नैपचैट प्लस का मेंबरशिप लेने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है।
MY AI के होश उड़ा देने वाले 2 रियल कारनामें
दोस्तों जैसा आप जान ही गए होंगे MY AI बिल्कुल चैट जीटीपी की तरह काम करता हैं लेकीन दोस्तों MY AI का यह इमेज वाला सॉकिंग कर दे वाला कारनामा हम आज आपको बताने वाले हैं
- दोस्तों एक लड़की हैं दूसरे देश की उसने अपनी एक फोटो स्नैपचैट पर क्लिक और वह फोटो अपने फ्रेंड को भेज रही थीं की गलती से उस लड़की की फोटो स्नैपचैट के न्यू फ्यूचर के MY AI पर चली गई और दोस्तों वह फोटो गर्दन के ऊपर की ली थीं लेकीन MY AI के तरफ से जवाब आया की आपके हाथ मे जो बच्चा हैं वह बहुत क्यूट हैं दोस्तों लड़की हैरान हो गई की मैने तो फोटो गर्दन के ऊपर का क्लिक किया तो उसे यह कैसे दिख गया।
- दोस्तो ऐसे ही एक लड़का ने अपना एक कमरे मे बंद करके क्लिक किया और उसने उसे MY AI पे भेजा तो उसे जवाब आया की उसे दूसरे रूम से कोई लड़का उसे देख रहा हैं दोस्तों वह लड़का भी हैरान रह गया।
दोस्तों जो यह टेक्नॉलॉजी हमारे लिए जीतना लाभदायक हैं उतना खतरनाक भी क्युकी दोस्तों जो हम इसे दिखा नही रहे है वह भी यह बता रहा।
MY AI नया बेहतरीन कॉलिंग लेंस
दोस्तों वर्चुअल समिट में, स्नैप ने नए कॉलिंग लेंस की घोषणा की हैं जो यूजर्स को बिना किसी ग्रिड के वीडियो कॉल के दौरान एक फ्रेम में एक साथ दिखाई देते हैं। और दोस्तों इसमें स्टोरीज को दो नए विकल्प भी मिल रहे हैं
आफ्टर डार्क
दोस्तों हम आफ्टर डार्क फ्यूचर का उपयोग देर रात के इवेंट को पोस्ट करने के लिए किया जा सकता है,
कम्युनिटीज
दोस्तों जबकि कम्युनिटीज फीचर यूजर्स को क्लासमेट्स के साथ अपने विचार शेयर करने की सुविधा देता है।
MY AI का यूज सिर्फ स्नैपचैट के मेंबरशिप लेने वाले करेंगे
दोस्तों एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैप ने कहा कि हम अपने एआई चैटबॉट माय आई को रोल आउट कर रहे हैं, जो OpenAI की GPT तकनीक के लेटेस्ट वर्जन पर काम करता है। अभी के लिए स्नैपचैट प्लस पर सब्सक्राइब किए गए यूजर्स तक सीमित रहेगा। लेकिन दोस्तों स्नैपचैट ने कहा की यह आने वाले महीनों में स्नैपचैट का यूज करने वाले सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो सकता है जिसका मजा सभी यूजर बेहतरीन तरीके से ले सकें