आपका हमारे एक और न्यू आर्टिकल में स्वागत है आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे भारत के सलामी टेस्ट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बारे में जो कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच इतने रन बना देंगे तो वह भारत के इस लिजेंड को पीछे छोड़ कर इतिहास रच देंगे और टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे तो चलिए जानते हैं।

आपको बता दे कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल यानी 2 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा अगर यशस्वी जायसवाल इस मैच में इतने रन बना देंगे तो वह भारत के लिजेंड सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ देंगे।
97 रन बनाते ही जायसवाल छोड़ देंगे सुनील गावस्कर को पीछे
आपको बता दें कि भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारत के लिए कुल 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 38 पारियों में उन्होंने 52.86 के औसत 65.44 की स्ट्राइक रेट से 1903 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 शतक 10 अर्धशतक लगाए हैं. यशस्वी अपने 2000 टेस्ट रनों से महज 97 रन दूर हैं यदि बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट में वह 97 रन बना लेते हैं, तो ना केवल वह अपने 2000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे बल्कि साथ ही वह भारत के लिए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे और छोड़ दें सुनील गावस्कर को पीछे तो चलिए जानते है।
भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज
आपको बता दें कि अगर जायसवाल दूसरे बर्मिंघम टेस्ट मैच में यदि यशस्वी जायसवाल 97 रन बना लेते हैं, तो वह सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ देंगे. बता दें कि मौजूदा समय में भारत के लिए सबसे कम मैचों में 2000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 23 टेस्ट मैचों में 2000 रनों का आंकड़ा पार किया था. इसके बाद राहुल द्रविड़ वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों का नाम आता है. दोनों दिग्गज ने 25 मैचों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे अब यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का मौका और भारत के इन तीनों लिजेंड को पीछे छोड़ने का भी मौका.
लीड्स में हुए पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर आ रहे हैं यशस्वी जायसवाल
आपको बता दें कि लीड्स में हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों की ओर से पहली पारी में 3 दूसरी पारी में 2 शतक आए थे, जिसमें से पहला शतक यशस्वी जायसवाल के बल्ले से ही आया था. यशस्वी ने पहली पारी में 101 रन बनाए थे. हालांकि, दूसरी पारी में वह सिर्फ 4 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. ऐसे में अब यशस्वी बर्मिंघम में एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देने के इरादे से और इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और ऐसी ही और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर Thegreatyt.com को subscribe जरुर करें और हमारे Youtube Channel और Instagram Page को फॉलो करें, धन्यवाद दोस्तों।